रांची। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े भूमि घोटाला और मनी लांड्रिंग मामले में म्क् ने जिन दस आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। उसपर विशेष कोर्ट 13 जून को संज्ञान ले सकता है। जिन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी है, उनमें झामुमो नेता अंतू तिर्की, राजस्व विभाग के कर्मचारी मनोज कुमार यादव, कोलकाता के रजिस्ट्रार आॅफ एश्योरेंस के दो कर्मचारी तापस घोष, संजीत कुमारए हजारीबाग कोर्ट में डीड राइटर मो इरशाद के अलावा प्रिय रंजन सहाय, विपिन सिंह,इरशाद अख्तर, अफसर अली उर्फ अफसू खान और सद्दाम हुसैन शामिल हैं।

इडी ने अपनी चार्जशीट में इस बात का उल्लेख किया है कि बड़गाई में 8.86 एकड़ जमीन के दो प्लॉट के फर्जी दस्तावेज बनाये गये थे। फॉरेंसिक रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई है। इसके अलावा अफसर खान, प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और अन्य आरोपियों ने कोलकाता के रजिस्ट्रार आॅफ एश्योरेंस के कर्मचारी तापस घोष और संजीत कुमार के साथ मिलकर दस्तावेज जुटाये। इसके बाद हजारीबाग के डीड राइटर मोहम्मद इरशाद की मदद से फर्जी दस्तावेज तैयार कर चेशायर होम रोड स्थित जमीन हड़पने की साजिश रची।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version