हजारीबाग। उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने पीडब्ल्यूडी चौक स्थित सिद्धू कान्हू की प्रतिमा पर हूल दिवस के अवसर पर माल्यार्पण कर उनके बलिदानों को याद किया। इस दौरान अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह एवं प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बारंगे मौजूद रहे।

उपायुक्त ने कहा कि आदिवासी समाज,सभ्यता और अस्मिता के अस्तित्व की लड़ाई को लेकर सिद्धू कान्हु चांद भैरव के योगदानों को हमेशा याद रखा जाएगा। 30 जून 1855 को मौजूदा साहेबगंज ज़िले के भोगनाडीह गांव में वीर सिदो-कान्हो और चांद-भैरव के नेतृत्व में 400 गांवों के लगभग 50 हजार लोगों ने उन्होंने अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जंग का बिगुल फूंका था। उनके कुर्बानों को नमन कर हम आज हूल दिवस मनाते है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version