रांची। ब्रह्माकुमारी संस्थान की संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला ने कहा कि पर्यावरण और अध्यात्म का गहरा संबंध है। आध्यात्मिकता हमें प्रकृति और आत्मा के संबंध का अनुभव कराती है लेकिन वर्तमान समय में प्रकृति और अध्यात्म का समन्वय बिगड़ गया है।

निर्मला रविवार को हरमू रोड स्थित संस्थान में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर शांति और सदभाव का वातावरण बनायें। मौके पर बाल कलाकारों ने पर्यावरण थीम पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सबका मन मोहा।

कार्यक्रम में पीसीसीएफ एनके सिंह, एमपीसीसीएफ अशोक कुमार, डॉ अविनाश, इनर व्हील क्लब की पूर्व अध्यक्षा तनूजा अधिकारी, उप आयुक्त स्टेट टेक्स विभाग मीरा कुमारी, पटेल बीएड कॉलेज की प्राचार्य अनुराधा आदि ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version