लोहरदगा। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के निदेश पर झारखण्ड शिक्षा परियोजना, लोहरदगा (शिक्षा विभाग) के तत्वावधान में 63वीं प्री सुब्रतो मुखर्जी कप इंटरनेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का जिला स्तरीय आयोजन मंगलवार को संत स्तानिसलॉस उच्च विद्यालय में की गई। यह आयोजन दिनाँक 25 से 27 जून 2024 तक अंडर-17 (बालक और बालिका) वर्ग तथा अंडर-15 बालक वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।

प्रतियोगिता का उद्घाटन दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, उप विकास आयुक्त,लोहरदगा, नीलम आईलीन टोप्पो, जिला शिक्षा पदाधिकारी, लोहरदगा सह डीपीओ, जेईपी, लोहरदगा, अशोक पांडेय, एपीओ, विश्वास दीपक झा, एपीएम सह प्रभाग प्रभारी, आकाश कुमार,फील्ड मैनेजर एंव जीतेन्द्र मित्तल,सीआरपी,लोहरदगा आदि के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।उपविकास आयुक्त, लोहरदगा ने कहा कि खेल खिलाड़ियों में अनुशासन और उनमें टीम भावना के साथ साथ प्रतिस्पर्धा को बढ़ाता है। खेलों में निरंतर अभ्यास करने से ही सफलता मिलती है।

साथ ही फुटबॉल प्रतियोगिता का यह खेल छात्रों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व में निखारने का कार्य करती है। लगातार अभ्यास करने से इसमें निखार आता है। राज्य स्तरीय खेल के लिए शुभकामना दिए। जिला शिक्षा पदाधिकारी, लोहरदगा ने कहा कि राज्य स्तर पर जिले का प्रदर्शन अच्छा हो इसके लिए यह आवश्यक है कि चयनित टीम लगातार अभ्यास करें एवं खेल की बारीकियां को समझे तथा खेल को खेल की भावनाओं से खेलें।इस प्रतियोगिता में जिला के प्रखण्ड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के सभी प्रखण्ड विजेता टीमों के अंडर-17 वर्ग में बालक और बालिका और अंडर I5 वर्ग में बालक की टीमें भाग ली ।जिला स्तर पर विजयी टीम प्रमंडल स्तर पर जुलाई मे होने वाले प्रतियोगिता में जिला का रांची में प्रतिनिधित्व करेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version