रांची। इडी की शिकायतवाद के आलोक में समन का अवहेलना मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन 15 जून को भी एमपी-एमएलए के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी सार्थक शर्मा की कोर्ट में पेश नहीं हुए। हेमंत सोरेन का इस मामले में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए इडी की ओर से एक उनके प्रोडक्शन के लिए आवेदन दिया गया। आवेदन में इडी की ओर से अनुरोध किया गया कि आरोपी हेमंत सोरेन अभी जेल में हैं उन्हें इस मामले में प्रोडक्शन कर उपस्थिति दर्ज करायी जाये। आवेदन के आलोक में बिरसा मुंडा जेल अधीक्षक के पास पत्र लिखा गया है। इडी की इस आवेदन पर अगले सप्ताह सुनवाई होगी।
पूर्व में सीजेएम कोर्ट ने यह मामला एमपी- एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया था। सीजेएम कोर्ट द्वारा मामले में संज्ञान लिए जाने के बावजूद भी हेमंत सोरेन 4 बार सीजेएम कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। यहां बता दें कि मामले में हेमंत सोरेन की ओर से निचली अदालत के समन आदेश को हाइकोर्ट में चुनौती दी गयी है। हाइकोर्ट में यह मामला अभी लंबित है। बता दें कि इस संबंध में इडी की ओर से शिकायतवाद संख्या 3952-2024 सीजेएम कोर्ट में दाखिल किया है।
शिकायतवाद में शिकायतकर्ता इडी की ओर से बताया गया है कि हेमंत को इडी ने जमीन घोटाला मामला में 10 समन किया था, जिसमें से मात्र दो समन पर ही हेमंत सोरेन इडी के समक्ष उपस्थित हुए थे। यह इडी के समन की अवहेलना है। इडी के समक्ष 20 जनवरी को 8वां समन और 31 जनवरी को दसवां समन में हेमंत उपस्थित हुए थे। सुनवाई के दौरान इडी की ओर से दलील देते हुए कहा गया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समन मामले में इडी ने दिल्ली में सीजेएम कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया था।