रांची। डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल में एनसीसी 3 झारखंड गर्ल्स बटालियन की 22 कैडेट्स खेलगांव पहुंचे। विद्यालय के प्राचार्य एसके मिश्रा ने कैडेट्स को रोल मॉडल बनने के लिए सलाह दी। उन्होंने कैडेट्स को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने और पूरे जोश के साथ प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी युवाओं में देश के प्रति कर्तव्य और समर्पण की भावना पैदा करता है।

श्री मिश्रा ने बटालियन की दो कैडेट्स टिवंकल वर्मा और श्रेयसी बाखला को अखिल भारतीय थल सैनिक कैंप में फायरिंग के लिए चुने जाने पर बधाई दी। एएनओ अनुराधा सिंह ने बताया कि दोनों कैडेट्स को आगामी एनसीसी कैंप में फायरिंग का विधिवत प्रशिक्षण मिलेगा।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version