-मनीष रंजन और संजीव की प्रॉपर्टी डिटेल इडी के हाथ लगी
रांची। इडी आइएएस अधिकारी मनीष रंजन, आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल समेत जहांगीर आलम की प्रॉपर्टी और इंवेस्टमेंट की जानकारी इकट्ठा कर रही है। इडी को अब तक यह जानकारी मिली है कि मनीष रंजन, उनकी पत्नी और पारिवारिक सदस्यों के नाम पर सिर्फ रांची जिला में तीन प्रॉपर्टी खरीदी गयी है। जो संपत्ति खरीदी गयी है, वह फ्लैट और जमीन है। एक संपत्ति पिछले वर्ष ही खरीदी गयी है। एक प्रॉपर्टी की कीमत तो करीब 95 लाख रुपये से भी ज्यादा की है।
इसके साथ ही आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उसकी पत्नी के नाम पर भी इंवेस्टमेंट की जानकारी इडी को मिली है। इडी को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक संजीव लाल और उसकी पत्नी के नाम पर रांची में तीन प्रॉपर्टी खरीदी गयी है। संजीव लाल ने पिछले सात-आठ वर्षों के अंदर ही तीनों प्रॉपर्टी खरीदी है।
टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग केस की जांच इडी ने तेज कर दी है। अब तक इस केस में आलमगीर आलम, विभाग के अभियंता प्रमुख वीरेंद्र राम, संजीव लाल, जहांगीर समेत कई की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसी केस में आइएएस अधिकारी मनीष रंजन से इडी एक बार पूछताछ भी कर चुकी है और एजेंसी ने उन्हें दोबारा 3 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है।