धनबाद। सदर थाना क्षेत्र के बरमसिया स्थित बिचाली गोदाम में गुरुवार की सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। आग ने समीप की तीन अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। भीषण आग में एक मवेशी झुलस गया है। आग से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

घटना के संबंध में बताया गया कि जिस समय आग लगी, उस वक्त सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे। तभी किसी ने आग लगा देखकर हल्ला कर लोगों को जगाया। लोग घर से बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। एक बिचाली लोड गाड़ी भी वहीं खड़ा था। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बिचाली लदे वाहन को किसी तरह से खाली कराया। अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियाें ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग से एक मवेशी झुलस गया है। आग से गोदाम के अलावा तीन दुकानें जलकर राख हो गईं।

पीड़ित दुकानदार प्रेम कुमार और संतोष रवानी ने बताया कि आग लगने की घटना अहले सुबह करीब 3 बजे की है। आग शायद शॉर्ट सर्किट से लगी है। वहीं इस आग में तीन दुकान और उसमें रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है। आग से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version