आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार यानी 24 जून से शुरू होने जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे। इसके अलावा 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा और 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को भी संबोधित करेंगी। बता दें कि यह सत्र 3 जुलाई तक चलेगा।

प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब राष्ट्रपति भवन में स्पीकर पद की शपथ लेंगे और 11 बजे सुबह लोकसभा पहुंचेंगे। इसके बाद 24 से 25 जून तक प्रोटेम स्पीकर नये सांसदों को शपथ दिलायेंगे। इसके बाद 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा।
27 जून को राज्यसभा का 264वां सत्र शुरू होगा और इसी दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को भी संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति के बाद पीएम मोदी अपना भाषण देंगे। सत्र के आखिरी दो दिनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सरकार धन्यवाद प्रस्ताव लायेगी। इसके बाद दोनों सदनों में चर्चा होगी।
10 दिनों के दौरान संसद में क्या-क्या होगा?
प्रधानमंत्री मोदी संसद को संबोधित करेंगे
लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण
पीएम मोदी संसद में अपने कैबिनेट सदस्यों का देंगे परिचय
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version