रांची। जमीन विवाद में पवन ठाकुर की हत्या मामले के पांच आरोपी मंटू पांडे, राकेश सिंह, मुन्ना सिंह, बिनोद रजक और बीटू पांडे को साक्ष्य के अभाव में अपर न्याययुक्त विशाल श्रीवास्तव कीकोर्ट ने बरी कर दिया। बता दें कि हत्या का मामला साल 2013 का है। जमीन कारोबारी पवन ठाकुर की हत्या गोली मार कर की गयी थी। मृतक की पत्नी के बयान पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी । मामले में अभियोजन पक्ष ने पांच गवाह पेश किया था, लेकिन आरोपियों पर लगाये गये आरोप को सिद्ध नहीं कर पाया। पांच आरोपी में से तीन आरोपी गिरफ्तारी के बाद से जेल में थे, जबकि दो आरोपी जमानत पर जेल से बाहर थे।
Previous Articleरांची: सर्कुलर रोड चौड़ीकरण में नहीं कटेंगे एक भी वृक्ष, सचिव के निर्देश पर 150 पेड़ कटने से बचे
Next Article जुलाई में फिर शुरू होगा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
Related Posts
Add A Comment