पूर्वी चंपारण। जिले के पीपराकोठी थाना क्षेत्र में हत्या व मघ निषेध के मामले में पुलिस ने छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिसमें हत्या में एक व मघ निषेध मामले में तीन अपराधी शामिल हैं।
गिरफ्तार अपराधियों में हत्या मामले में पीपराकोठी के बिरेंद्र महतो, शराब कांड में विश्वनाथ सहनी, अवधेश सहनी व धुरेंद्र सहनी का नाम शामिल है। उक्त गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस अधिकारी, सदर 2 के नेतृत्व में गहन छापामारी कर किया गया। बताया गया कि हत्या के मामला में वीरेन्द्र महतो वर्ष 21 से ही फरार था। वही वर्ष 22 के शराब कांड में फरार विश्वनाथ सहनी, अवधेश सहनी व वर्ष 23 से शराब कांड में धुरेंद्र सहनी फरार था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। छापेमारी दल में डीएसपी सदर 2 जितेश कुमार पाण्डेय, पीपराकोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर व सशस्त्र बल शामिल थे।