रांची। डोरंडा में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग मामले में पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं दो लाइसेंसी राइफल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी में आजम अहमद, रोशन तस्लीम, आफताब आलम और निजार अख्तर का नाम शामिल है। बता दें कि डोरंडा में जमीन विवाद को लेकर बीते बुधवार को छह राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था।
जमीन विवाद में डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित धोबी मोहल्ला में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। सूचना मिलने के बाद डोरंडा पुलिस और हटिया डीएसपी समेत पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति को सामान्य कियाण् पुलिस का कहना है कि जावेद और अली के गुट के बीच पिछले कई साल से जमीन का विवाद चल रहा है। इस घटना के पीछे जमीन विवाद का मामला सामने नजर आ रहा हैण् एक जमीन को लेकर दोनों गुट के लोग दावा करते हैं कि उनकी जमीन है। 20 डिसमिल जमीन को लेकर पूरा विवाद चल रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version