रांची। राज्य सरकार ने चुनाव के बाद चार आइपीएस का तबादला किया है। अजीत पीटर डुंगडुंग को फिर से देवघर का एसपी बनाया गया है।
जानें कौन कहां गये
क्रांति कुमार गाडिदेशी को दुमका जोनल आइजी बनाया गया।
ए विजया लक्ष्मी को आइजी ट्रेनिंग बनाया गया।
राकेश रंजन को जैप 1 का कमांडेंट बनाया गया।
अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर एसपी बनाया गया।