रांची। हजारीबाग के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से पीएमएलए कोर्ट में सोमवार को हुई। कोर्ट ने उसकी न्यायिक हिरासत की अवधि 18 जून तक बढ़ा दी है। इजहार अंसारी, इश्तियाक अंसारी के अलावा उसकी एक कंपनी के खिलाफ इडी ने पीएमएलए कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था, जिस पर इडी की विशेष अदालत संज्ञान ले चुकी है। बीते 16 जनवरी को इडी ने हजारीबाग स्थित उसके आवास और फैक्ट्री पर छापा मारा था। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। 70 करोड़ रुपये के कोल लिंकेज के हेरा-फेरी मामले में इजहार अंसारी आरोपी है। निलंबित आइएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार की पहल पर खान विभाग के अधिकारियों ने इजहार अंसारी की कंपनी को कोल लिंकेज देने की अनुशंसा की थी। यह भी बता दें कि इडी ने मनरेगा घोटाला को लेकर की गयी छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार का मोबाइल जब्त किया था। इस मोबाइल फोन से मिले कई तथ्य के आधार पर इडी ने इजहार अंसारी के घर पर मार्च 2023 में भी छापा मारा था। उस दौरान उसके घर से 3.85 करोड़ जप्त किया गया था।
इजहार पूजा सिंघल का करीबी में बताया जाता है। इजहार पर तत्कालीन खान सचिव पूजा सिंघल के सहयोग से अवैध तरीके से रियायती दर पर फर्जी कंपनियों के नाम पर कोयला का आवंटन करा कर उसे ऊंची कीमत पर बाजार में बेचता था। इस तरह करोड़ों रुपए की काली कमाई की जाती थी। इजहार ने कोयले के धंधे में पूजा सिंघल की मदद से अवैध कमाई की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version