रांची। नौकरानी के साथ क्रूरता मामले में निचली अदालत द्वारा डिस्चार्ज पिटीशन खारिज किये जाने को चुनौती देनेवाली भाजपा की निलंबित नेत्री सीमा पात्रा की क्रिमिनल रिवीजन की सुनवाई झारखंड हाइकोर्ट में सोमवार को हुई। मामले में मेंटीबिलिटी (याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं) के बिंदु पर सुनवाई पूरी हो गयी। इस पर कोर्ट मंगलवार को अपना आदेश सुनायेगा।

सुनवाई के दौरान इस पर बहस की गयी कि यह मामला क्रिमिनल रिवीजन का है या अपील का। सूचक विवेक बास्की की ओर से अधिवक्ता शुभाशीष रसिक सोरेन और अधिवक्ता शोभा लकड़ा ने पैरवी की। बता दें कि मामले को लेकर सीमा पात्रा के खिलाफ अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। रांची की निचली अदालत ने सीमा पात्रा की डिस्चार्ज पिटीशन को खारिज कर दिया था, जिसे उन्होंने हाइकोर्ट में चुनौती दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version