रांची। पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने मामले में आरोपी पति मोहम्मद सद्दाम को अपर न्यायायुक्त अमित शेखर की कोर्ट ने बुधवार को दोषी ठहराया है। अभियुक्त की सजा के बिंदु पर कोर्ट 12 जून को सुनवाई करेगी। मामले के एक आरोपी मोहम्मद असलम को अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। बता दें कि यह मामला अनगड़ा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। बताया जाता है कि मो सद्दाम की पत्नी ने वर्ष 2018 में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद मोहम्मद सद्दाम पर अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था, जिसे लेकर अनगड़ा थाना में कांड संख्या 22-2018 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।