रांची। बरियातू के बड़गाई की 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में आरोपी मोहमद अफसर अली की जमानत याचिका पर अब पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई 22 जून को होगी। मामले में इडी को जवाब दाखिल करना है। कोर्ट ने इडी को जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया है। अफसर अली की ओर से 14 मई को जमानत की गुहार अदालत से लगायी गयी थी। बता दें कि 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में इडी ने 17 अप्रैल को उन्हें प्रोडक्शन रिमांड पर लेकर इस मामले में भी गिरफ्तार किया था। बरियातू में सेना की 4.5 एकड़ जमीन घोटाले में भी वह आरोपी है, इस मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।
दरअसल, अफसर अली जमीन की फर्जी दस्तावेज बनाने के मास्टरमाइंड है। सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में 14 अप्रैल 2023 को इडी ने गिरफ्तार किया था। उसी समय से वह जेल में है। बड़गाई की 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में 11 आरोपी को इडी ने गिरफ्तार किया है।