रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शुक्रवार को जमानत मिली है। हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ चुके हैं। सफेद गाड़ी में सवार होकर हेमंत सबसे पहले माता-पिता से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। गौरतलब है कि जेल से निकलकर हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकर्ताओ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद दिया। इस दौरान होटवार जेल के बाहर हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। बता दें कि हेमंत सोरेन को जेल से लेने पत्नी कल्पना सोरेन, भाई बसंत सोरेन,मंत्री हफीजुल हसन, विधायक सुदिव्य सोनू समेत जेएमएम के कई कार्यकर्ता पहुंचे थे।
जेल से निकलकर सीधा पिता शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे हेमंत सोरेन
Previous Articleएक्ट्रेस हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर
Next Article सोशल मीडिया एक्स पर झामुमो ने लिखा ‘जय संविधान’