रांची। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को झारखंड उच्च न्यायालय से मिली बेल न्याय की जीत है। श्री तिर्की ने कहा कि जिस प्रकार से लगभग पांच महीने के बाद हेमंत सोरेन को बेल मिली है उससे यह स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय ने श्री सोरेन को न केवल एक गहरी साजिश के तहत फंसाया है, बल्कि जांच एजेंसी के साथ ही अदालत की प्रक्रिया का भी दुरुपयोग किया है। श्री तिर्की ने विश्वास व्यक्त किया कि जल्द ही अदालत का अंतिम फैसला आयेगा, जिसमें श्री सोरेन इडी द्वारा लगाये गये सभी आरोपों से मुक्त होंगे।
हेमंत सोरेन को मिली बेल न्याय की जीत: बंधु तिर्की
Related Posts
Add A Comment