रांची। विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, संभव है कि नवंबर में चुनाव हो जाए और उसके लिए चुनावी प्रक्रिया पहले से शुरू हो जाएगी, इसलिए मुझे नहीं लगता है कि इन हालात में झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन होगा। चंपाई सोरेन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं और सभी उन्हें सहयोग भी कर रहे हैं। कल्पना सोरेन चुनाव जीतकर आई हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि नेतृत्व परिवर्तन होगा। उक्त बातें झारखंड के वित्तमंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत में कही।डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि इस बार का चुनाव किसी खास व्यक्ति के नेतृत्व में नहीं लड़ा जाएगा, बल्कि हम झामुमो के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे, इसकी वजह यह है कि प्रदेश में हमारा गठबंधन है और झामुमो एक बड़ी पार्टी है। सब साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और निश्चित तौर पर हमें सफलता मिलेगी।

कांग्रेस कोटे का मंत्रिपद भरने पर अभी नहीं हुई बात

आलमगीर आलम के इस्तीफे के बाद कांग्रेस कोटे का जो मंत्रिपद खाली हुआ है उसे भरने को लेकर रामेश्वर उरांव ने कहा कि यह जरूर होना चाहिए, जो पद खाली हैं, उन्हें भरा जाना चाहिए। लेकिन अगर हम यह कहें कि किसी खास व्यक्ति के नाम पर चर्चा हुई है या सहमति बनी है तो अभी तक किसी नाम पर चर्चा पार्टी में नहीं हुई है। केंद्र सरकार के भविष्य पर बात करते हुए डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल और तीसरे कार्यकाल में फर्क तो है ही और यह सबको पता है कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं है। ऐसे में सरकार पर अंकुश तो होगा ही, जहां तक बात सरकार के भविष्य की है, तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि सरकार चलेगी क्योंकि एनडीए को बहुमत है और घटक दल मिलकर सरकार चला लेंगे।

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version