सुरक्षा कर्मियो ने युवकों की पिटाई की, हंगामा फिर हुआ समारोह छोड़कर निकले सांसद और विधायक

धनबाद के मैथन मोड़ में आयोजित धनबाद से नवनिर्वाचित सांसद ढुलू महतो का स्वागत समारोह उस समय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब कुछ स्थानीय युवकों ने उन्हें काले कपड़े दिखाए। सांसद के साथ आए उनके निजी सुरक्षाकर्मियों ने काले कपड़े दिखाने वाले युवकों की पिटाई कर खदेड़ दिया।

बाद में काला कपड़ा दिखानेवाले युवक अपने कुछ समर्थकों के साथ वापस लौटे और दोबारा हंगामा शुरू कर दिया। इसे देखते हुए सांसद और निरसा की विधायक अपर्णा सेनगुप्ता समारोह को बीच में ही रोककर चिरकुंडा की सभा के लिए निकल गए।  इधर मौके पर मौजूद मैथन ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने स्थिति को नियंत्रित किया। सांसद समर्थक की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आ रही है।

काला कपड़ा दिखाने वाले युवकों का कहना था कि उन्हें सांसद ढुलू महतो पसंद नहीं हैं। इस कारण विरोध कर रहे थे। शुक्रवार की दोपहर में मैथन मोड़ के लोगों ने सांसद के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया था। दोपहर लगभग तीन बजे ढुलू महतो पहुंचे। अपर्णा भी पहुंचीं। आयोजकों ने सांसद को उनके वजन के बराबर लड्डू से तौलने की प्रक्रिया शुरू की।

इसी बीच कुछ स्थानीय युवक सांसद को काले कपड़े दिखाने लगे। सांसद के निजी सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी से लाठी, डंडे निकालकर उन युवकों की पिटाई कर खदेड़ दिया। इस घटना में घायल स्थानीय निवासी नवीन कुमार ने बताया कि वह दुकान पर चाय पी रहा था। तभी कुछ लोगों ने उसके सिर पर वार कर दिया जिससे उसका सिर फट गया। साथ खड़ा सुनील राय नामक युवक भी चोटिल हो गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version