अररिया। पिछले चार दिनों से उमसभरी गर्मी से आमजन परेशान हैं। उमस भरी गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो रहा है और ऐसे में लोगों को सबसे ज्यादा पीने के लिए पानी की जरूरत हो रही है।इसी को लेकर बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला अररिया के तत्वाधान में फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर जल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रेलवे स्टेशन में उपस्थित यात्री एवं ट्रेन से आए हुए यात्रियों को गर्मी से निजात दिलाने एवं गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से स्काउट गाइड के द्वारा जल वितरण किया गया। मौके पर फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा, वाणिज्य प्रबंधक रविन्द्र पासवान, मुख्य टिकट निरीक्षक रविंद्र कुमार दास, आरपीएफ प्रभारी उमेश पासवान एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में स्काउट मास्टर मो. शाहिद आलम के देखरेख में जल वितरण कार्यक्रम आयोजित की गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version