रांची। वनवासी कल्याण केंद्र के प्रदेश कार्यालय सह बहुउद्देशीय नवनिर्मित भवन का उद्घाटन चिन्मय मिशन आश्रम के स्वामी परिपूर्णानंद सरस्वती ने किया। यह कार्यालय वृंदावन कॉलोनी चिरौंदी में खुला है। अध्यक्ष सुखी उरांव ने कहा कि संस्था अभी झारखंड में जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास के लिए 14 आयामों के अंतर्गत 935 स्थानों पर 1779 प्रकल्प संचालित कर रहा है।

वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने कहा कि जब हमारा देश आजाद हुआ था, तब मध्य क्षेत्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ला कुनकुरी क्षेत्र में स्वागत कार्यक्रम में गये हुए थे, तो वहां उन्हें देश विरोधी तत्वों द्वारा गोबैक नारों का सामना करना पड़ा। ऐसे समय में ठक्कर बापा की पे्ररणा से वनवासी कल्याण आश्रम के संस्थापक बालासाहब देशपांडे को उस क्षेत्र में काम करने के लिए भेजा गया। देश विरोधी संगठनों के विरोध के बावजूद बालासाहब ने जनजाति समाज के बीच जागरण और सेवा के कार्य करके उस क्षेत्र की दशा बदल दी। महानगर अध्यक्ष सज्जन सर्राफ, आलोक कुमार, सत्येंद्र सिंह, महेश बल्दवा, रमेश अग्रवाल, आरके अग्रवाल, देवकन्या कोठारी, रिझु कच्छप, अतुल जोग, भगवान सहाय समेत अन्य मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version