रांची। कांग्रेस विधायक डॉ इरफान इंसारी ने कहा है कि दुमका में तीर धनुष ही चलेगा। नलिन सोरेन को जीतने से कोई भी नहीं रोक सकता। महागठबंधन के उम्मीदवार को बंपर वोट मिल रहा है। इरफान ने वीडियो जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को लोगों ने नकार दिया है। वह कन्याकुमारी में साधना में लीन हैं, लेकिन हमलोग यहां कष्ट में हैं। प्रधानमंत्री को अपने 10 साल के कार्यकाल में हुए काम काज पर बात करनी चाहिए। मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला है। लोग घरों से निकल कर बड़ी संख्या में वोट करने पहुंचे। संताल परगना की तीनों लोकसभा सीटों में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से जीत रहे हैं।
Related Posts
Add A Comment