रांची। वर्षों से एक ही स्थान पर जमे शिक्षक तबादला चाहते हैं। चुनाव के दौरान राज्य के विभिन्न प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों ने अपने तबादले के लिए अनुरोध पत्र दिया है। शिक्षकों ने जिला के बाहर और जिले के अंदर ही तबादले के लिए आवेदन दिये हैं। तबादला के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों की संख्या 1950 है। बड़ी संख्या में आवेदन मिलने के बाद प्राथिमक शिक्षा निदेशालय ने ऑनलाइन आवेदनों की स्क्रूटनी के लिए प्रमंडल स्तर पर दलों का गठन कर दिया है। आवेदन की स्क्रूटनी भी शुरू हो गयी है।
प्राथिमक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश ने अपने आदेश में कहा है कि प्रमंडलीय स्तर पर गठित दल अपनी अनुशंसा एक सप्ताह के भीतर विभाग को भेजेंगे। तबादले की अनुशंसा भेजने से पहले यह सुनिश्चित करेंगे कि विभागीय संकल्पों में वर्णित प्रावधान के तहत स्थानांतरण किया जा सकता है।