रांची। राजधानी रांची में दिनदहाड़े एक जेवर दुकान को अपराधियों ने लूट लिया है। पंडरा थाना क्षेत्र के बाजरा में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुये इस कांड को अंजाम दिया है।

पंचवटी ज्वेलर्स में लूट
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधी अचानक पंचवटी ज्वेलर्स पहुंचे और दुकानदार को अपने कब्जे में लेकर लाखों के गहने लूट कर फरार हो गये। तीनों अपराधी हथियार से लैस थे। अपराधियों ने दुकान के मालिक को अपने कब्जे में लिया और दुकान में जो भी गहने नजर आये उसे लूट कर फरार हो गये। जेवर दुकानदार के अनुसार लाखों के गहनों की लूट हुई है, स्टॉक मिलाने के बाद ही कितना जेवर अपराधी ले गये यह पता चल पाएगा।

जांच में जुटी पुलिस
पंडरा थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि वह गवाही देने के लिए राजधानी से बाहर आए हुए हैं, लूट की सूचना मिली है जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पंचवटी जेवलर्स दुकान में तीन की संख्या में आये अपराधियों के द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।

शहर की नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू
जेवर दुकान में लूट की सूचना मिलते ही पूरे शहर में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। जेवर दुकानदार ने बताया है कि तीनों अपराधी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हुये हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version