रांची। टेंडर घोटाला मामले मे मंत्री आलमगीर आलम समेत नौ आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गयी है। अब इनकी अगली पेशी 15 जून को होगी। मंत्री आलमगीर आलम, उनके पीएस संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम, निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम समेत सभी नौ आरोपियों की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से पीएमएलए की विशेष कोर्ट में शनिवार को हुई।

दरअसल, टेंडर घोटाला मामले में इडी की पहली कार्रवाई 21 फरवरी 2023 को की थी। इस समय ग्रामीण विकास विभाग के तत्कालीन चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के कई ठिकाने पर इडी ने छापेमारी की थी। इसके बाद 23 फरवरी 2023 को इडी ने वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था। इसके बाद वीरेंद्र राम के करीबी और सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वीरेंद्र राम को रिमांड पर लेकर हुई इडी की पूछताछ में टेंडर कमीशन में कई लोगों के शामिल होने की जानकारी इडी को मिली थी। इसके आधार पर इडी ने कार्रवाई करते हुए 6 मई 2024 को कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी में संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के आवास से कैश इडी की टीम ने बरामद किया था। वहीं इस मामले में मंत्री आलमगीर आलम को दो दिनों की पूछताछ के बाद 15 मइ को इडी ने गिरफ्तार कर लिया और 14 दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version