रांची। गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कांके रोड स्थित आवास पर थाइलैंड से जीत कर आये पारा थ्रो बॉल खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। विधायक ने सभी खिलाड़ियों को जीत की शुभकामना दी। खिलाड़ियों ने विधायक को बताया कि लगातार पांच प्रतियोगिताओं में विजेता बनकर टीम लौटी है, इससे पहले सभी खिलाड़ी नेपाल भूटान मलेशिया और र्थालैंड से स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। मिलने वालों में खिलाड़ी सनोज महतो, मुकेश कंचन, मुकेश कुमार, महावीर बिन, असुंता टोप्पो, पुष्पा मिंज, संजुक्ता एक्का, तारामणि लकड़ा, महिमा उरांव, पतरस तिर्की मौके पर मौजूद रहे।