कोडरमा। राज्य सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व तत्कालीन अंचल अधिकारी गम्हरिया गिरेंद्र टूटी को निलंबित कर दिया है। गिरेंद्र टूटी अभी कोडरमा में सीओ के पद पर पदस्थापित हैं। इनके खिलाफ विभागीय सचिव भू-राजस्व विभाग की अध्यक्षता में हुई 22 फरवरी 2024 की बैठक में कार्यों में लापरवाही बरतने में कोताही का आरोप है।

इस संबंध में विभाग ने कार्रवाई की अनुशंसा की थी, मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल रांची रहेगा और इस अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता ही मिलेगा। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version