हजारीबाग। भगवान बिरसा मुंडा के 124वीं शहादत दिवस के अवसर पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने अपने आवास में धरती आबा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि भगवान बिरसा की शहादत हम सब के लिए प्रेरणा के समान है। हम झारखंडवासियों को उनपर गर्व है।

उन्होंने 25 वर्ष की अल्पायु में देश के लिए अपने जीवन की कुर्बानी दे दी। उनके कुशल नेतृत्व क्षमता और दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत उस समय के ताकतवर सामंतों और अग्रेजों के विरुद्ध उलगुलान किया। जिला प्रशासन द्वारा भी पुराना बस स्टैंड अवस्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि दी गई तथा उनके बलिदानों को याद किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version