पूर्वी चंपारण। शिवहर संसदीय लोकसभा चुनाव का मतगणना काफी दिलचस्प रहा। बावजूद अंततः जदयू की लवली आनंद 29,239 मतो के अंतर से चुनाव जीत गई। लवली आनंद को कुल मत 476161 मत मिले, जबकि रितु जायसवाल 446922 मत प्राप्त हुए है।
वोटो की गिनती में लवली आनंद प्रथम चक्र से ही बढ़त बनाने लगी। जो अंत तक बरकरार रहा। हालांकि जीत का फासला काफी कम मतो के अंतर से चल रहा था, फलस्वरूप लवली आनंद के समर्थको की धड़कने चलती रही। जीत की उम्मीद में राजद उम्मीदवार रितु जायसवाल के लोग शाम चार बजे तक डटे रहे, परन्तु बाद में उन्हे लग गया कि अब उनकी बारी नहीं आयेगी, तत्पश्चात वे मतगणना स्थल से खिसकने लगे।
विधानसभा वार मतो की जो गिनती का आंकड़ा निकल कर आया,उसमें मधुबन विधानसभा क्षेत्र से लवली आनंद को 68,601 जबकि रितु जयसवाल को 67588 मत प्राप्त हुए है। वहीं चिरैया से लवली आनंद को 77,829 तो रितु जयसवाल 69219 मत मिले है। ढाका में लवली को हार का मुंह देखना पड़ा। श्रीमति आनंद को 79240 जबकि रितु जयसवाल को सर्वाधिक 92058 मत मिले है। शिवहर में लवली आनंद को 83885 जबकि रितु जयसवाल को 77556 बेलसंड विधानसभा में श्रीमति आनंद को 70734 वहीं रितु जयसवाल को 66575 मिला है। रीगा में लवली आनंद 94971 वहीं रितु जयसवाल 71939 मत प्राप्त हुआ है। ऐसे में शिवहर को लेकर जिस तरह की बात शुरूआती दौर में चलने लगी थी, उसका असर परिणाम में देखने को नहीं मिला है।
यहां वैश्य जातियों में काफी विरोधाभास था, चूंकी भाजपा की रमा देवी का सीट एनडीए ने जदयू के खाते में दे दिया। इस तरह के निर्णय को देख राजद ने तुरूप का पत्ता अपनी ओर करने के ख्याल से वैश्य विरादरी को अपना टिकट दिया। लेकिन महागठबंधन ने जिस सोंच के आधार पर टिकट दिया। उसका यह राजनीतिक प्रयास सफल नहीं हो पाया है। जाहिर है कि अब इसकी चर्चा अब खूब होने लगी है।