नई दिल्ली । मालदीव के राष्ट्रपति ने लोकसभा चुनाव-2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। उन्होंने एक्स हैंडल पर बधाई संदेश में इस पर खुशी जताई है।

मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइजू ने लिखा है, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा तथा भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 2024 के भारतीय आम चुनाव में लगातार तीसरी बार सफलता मिलने पर बधाई। मैं दोनों देशों की साझा समृद्धि और स्थिरता की दिशा में अपने साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की आशा करता हूं।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version