-लालपुर के इंटरनेशनल स्पा सेंटर में छापेमारी
-कई हिरासत में, आपत्तिजनक सामान बरामद
रांची। राजधानी में स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। इसका खुलासा पुलिस ने किया है। गलत काम होने की सूचना पर रांची पुलिस ने लालपुर थाना क्षेत्र स्थित एक स्पा सेंटर में छापेमारी की। इसके बाद सच्चाई सामने आयी। पुलिस की टीम स्पा पहुंची। बैंबू इंटरनेशनल स्पा सेंटर सर्कुलर रोड के हरिओम टावर के सामने ली डिजायर कांप्लेक्स के चौथे तल्ले पर है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां से कई युवक और युवतियों को पकड़ा। बताया जा रहा है कि कई लोगों को पुलिस ने आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा। पुलिस ने वहां से आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।

स्थानीय लोगों ने दी थी पुलिस को सूचना
पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि स्पा सेंटर में गलत कार्य हो रहा है, जिसके बाद पुलिस की टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही वहां अफरातफरी मच गयी। स्पा में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिये गये लोगों से लालपुर थाना में पूछताछ की गयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version