मेरठ । लोकसभा चुनाव की चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी हो गई है। मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र की चार विधानसभा सीटों की मतगणना मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में होगी। जबकि एक सीट की मतगणना हापुड़ जनपद में होगी।

मेरठ लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल, सपा उम्मीदवार सुनीता वर्मा और बसपा उम्मीदवार देवव्रत त्यागी के बीच चुनावी मुकाबला है। मेरठ में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मोदीपुरम में स्ट्रांग रूम बनाकर ईवीएम को रखवाया गया। ईवीएम की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मेरठ लोकसभा सीट के अंतर्गत पांच विधानसभा सीट आती है। इनमें मेरठ जनपद की किठौर, मेरठ दक्षिण, मेरठ शहर, मेरठ कैंट शामिल हैं। जबकि हापुड़ जनपद की हापुड़ विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है। मेरठ जनपद की चार विधानसभा सीटों की मतगणना मेरठ में होगी और हापुड़ विधानसभा की मतगणना हापुड़ जनपद में होगी।

जिला प्रशासन द्वारा चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा के अनुसार, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को मतगणना केंद्र बनाया गया हैं। जहां पर मेरठ जनपद की सात सीटों की ईवीएम रखी हैं। बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में मेरठ जनपद की हस्तिनापुर विधानसभा, मुजफ्फरनगर लोकसभा के अंतर्गत सरधना विधानसभा और बागपत लोकसभा के अंतर्गत सिवालखास विधानसभा सीट आती हैं।

उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू होगी। मतगणना स्थल पर स्थल पर ऑब्जर्वर और आरओ के लिए व्यवस्थाएं, मतगणना की समय से फीडिंग तथा उसका एनाउन्समेंट, रूट के अनुसार साईनेज, प्रत्याशी एजेंट के पास एवं बैठने की व्यवस्था, जलपान, मतगणना स्थल पर विद्युत की आपूर्ति, पंखे व कूलर की व्यवस्था, वाहन पार्किंग, एंबुलेंस, स्वास्थ्य विभाग की टीम, एजेंट के आने-जाने की व्यवस्था। मीडिया सेंटर पर समुचित व्यवस्थाएं, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, बैलेट पेपर की गिनती के लिए मतगणना टेबल व कर्मचारियों का प्रशिक्षण, कम्युनिकेशन सेंटर, साफ-स

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version