पाकुड़ के हिरणपुर में शनिवार की शाम एक युवती से सात युवकों ने दुष्कर्म किया। इसके बाद रात लगभग दो बजे पीड़िता के मुंह पर पट्टी और हाथ-पांव बांधकर रघुनाथपुर डैम के पास छोड़कर फरार हो गए। यह घटना तब घटी, जब युवती अपने प्रेमी के साथ पलनिया गांव के निकट काजू बगान घूमने पहुंची थी।

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश में छापामारी कर रही है। पीड़िता ने बताया कि साहिबगंज के तालझारी थाना क्षेत्र के एक युवक से उसका चार वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा है।

एक सप्ताह पूर्व प्रेमी उसे लेकर घूमने हिरणपुर थाना क्षेत्र स्थित अपनी बहन के घर आया था। इसी क्रम में शनिवार की शाम दोनों काजू बागान पहुंचे थे।

बागान में लगभग आधा घंटा गुजारने के बाद दोनों लौट रहे थे। इसी बीच सात युवकों ने दोनों को घेर लिया और उसके प्रेमी की पिटाई शुरू कर दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version