रांची। भवन निर्माण मंत्री बसंत सोरेन अगले सप्ताह से अपने मातहत विभाग की योजनाओं की मैराथन समीक्षा करेंगे। विभागीय मंत्री के आदेश पर पथ निर्माण विभाग, जलसंसाधन विभाग व भवन निर्माण विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। सिंचाई व सड़क योजनाओं पर मंत्री का अधिक फोकस होगा। बजट के अनुरूप योजनाओं को धरातल पर उतारने के मकसद से विभागीय मंत्री की ओर से यह समीक्षा बैठक की जा रही है, जिसमें सचिव सहित सभी वरीय पदाधिकारी व इंजीनियरों को शामिल किया जायेगा। मंत्री नयी योजनाओं की भी स्वीकृति प्रदान करेंगे, ताकि उसे कैबिनेट की बैठक में रखा जा सके। मंत्री की समीक्षा होने की संभावना को देखते हुए पथ निर्माण, जलसंसाधन विभाग ने अपने मातहत अधिकारी व इंजीनियरों से प्रगति रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version