लोहरदगा। मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने किस्को प्रखंड के ग्राम पतगेछा, भूषाड, बाण्डी व बगडू जामुन टोली आदि गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिया। इस मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव का स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ किया। साथ ही राशन, पेंशन, आवास, बिजली, पेयजल आदि समस्याओं को लेकर लिखित आवेदन दिया।

डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि वे लगातार गांवों का दौरा कर रहे हैं और ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हो रहे हैं। संबंधित पदाधिकारियों से मौके पर बात कर समस्याओं का निदान भी कर रहे हैं। इसके साथ ही हमारी सरकार गांव का विकास कर रही है। गांव-गांव तक पथ का निर्माण किया जा रहा हैं। इस गर्मी का मौसम में पेयजल की समस्या सबसे ज्यादा है, जिसके निदान के लिए प्रत्येक पंचायत में 10-10 चपाकल का लगाया जा रहा है। हरा राशन कार्ड के माध्यम से सभी लोगों को राशन दिया जा रहा है

इस मौके पर बडी संख्या में लोग मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version