रांची। कांके रोड स्थित आवास पर कल्पना सोरेन से झारखंड मुक्ति मोर्चा के सिंहभूम लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद जोबा माझी और राजमहल से सांसद विजय हांसदा ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर पार्टी के चक्रधरपुर से विधायक सुखराम उरांव ने भी मुलाकात की। इधर, शनिवार को कल्पना सोरेन से पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख ने शिष्टाचार मुलाकात की।