नई दिल्ली। चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत के साथ गुरुवार को थप्पड़ मारने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की एक महिला जवान ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर किसी बात को लेकर बहस के दौरान कथित तौर पर कंगना को थप्पड़ मारा। कंगना रनौत ने मामले की शिकायत कर आरोपित महिला को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ सख्स से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। फिलहाल महिला जवान को हिरासत में लिया गया है।

इस घटना का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सीएसआईएफ के महानिदेशक को पत्र लिख कर सख्त कार्रवाई की मांग की। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि वे इस घटना से परेशान हैं। हम इस घटना की निंदा करते हैं और आरोपों की पुष्टि होने पर कुलविंदर कौर के खिलाफ तत्काल निलंबन और सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version