रांची। झारखंड के कुख्यात अपराधी अमन साहू के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। एनआइए ने उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की। एनआइए रांची ब्रांच के अफसरों ने छह घंटे तक अमन साहू के बुढ़मू स्थित पैतृक घर के साथ बुकरू और हजारीबाग के गिद्दी थाना क्षेत्र स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी खत्म होने के बाद एनआइए की टीम ने अमन के घर से फॉर्च्यूनर वाहन, सीसीटीवी का डीवीआर, बैंक खातों से संबंधित कागजात सहित कई अन्य दस्तावेज जब्त करके अपने साथ ले गयी। टेरर फंडिंग मामले में यह छापेमारी एनआइए के द्वारा की गयी।
बुधवार की सुबह 5 बजे एनआइए की कई टीमों ने एक साथ अमन के कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी। सभी लोगों के मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर तलाशी शुरू की थी। अमन साहू वर्तमान में पलामू जेल में बंद है। उस पर कई गंभीर आरोप हैं। आरोप है कि वह जेल से ही अपने गैंग को आॅपरेट करता है। साथ ही व्यापारियों को धमकी देता और दिलवाता है।
अमन के गुर्गे शंकर को किया था गिरफ्तार
लातेहार के बालूमाथ स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में गोलीबारी मामले में टेरर फंडिंग के तहत जांच कर रही एनआइए ने 9 फरवरी 2024 को बिहार के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। यह छापेमारी भागलपुर, पूर्णिया और मधेपुरा के ठिकानों पर हुई थी। इस छापेमारी में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का गुर्गा शंकर यादव भागलपुर से गिरफ्तार किया गया था। उसके ठिकाने से एनआइए ने 1.30 करोड़ रुपये भी बरामद किये थे, जो अमन साहू की रंगदारी से वसूले गये रुपये बताये जा रहे हैं।