गिरिडीह। पारसनाथ का इलाका नक्सलियों के सुरक्षित ठिकानों में से एक रहा है। इस इलाके के कई नक्सली देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंक फैलाते रहे हैं। राज्य सुरक्षा एजेंसी के अलावा केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी भी लगातार छापेमारी करती रही है. पिछले 7-8 सालों से एनआईए भी जिले के इस इलाके में छापेमारी करती रही है। एनआईए उन मामलों की भी जांच करती रही है जो नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा वसूले गए लेवी और फिर लेवी के पैसे के निवेश से जुड़े हैं। इस बार फिर एनआईए की टीम ने मधुबन में छापेमारी की है।

कइयों को थमाया नोटिस

मिली जानकारी के अनुसार, मधुबन और पीरटांड़ थाना क्षेत्र में कई लोगों से पूछताछ के बाद आधा दर्जन से अधिक लोगों को नोटिस भी तामील कराया गया है। जिन लोगों को नोटिस तामील कराया गया है, उन्हें एक सप्ताह बाद रांची कार्यालय बुलाया गया है।

एमएसएस के लोगों से भी पूछताछ

एनआईए ने मजदूर संगठन समिति से जुड़े तीन-चार लोगों के घरों की भी तलाशी ली है। कई लोगों से पूछताछ भी की गयी है। एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि समिति के सदस्यों की गतिविधियां क्या हैं. दूसरी ओर, वह उन लोगों की भी तलाश कर रही है जो नक्सलियों को लेवी देते हैं। वहीं उन लोगों की भी तलाश की जा रही है जो नक्सलियों को पनाह देते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version