डीसी ने संस्थानों को जारी किया नोटिस
रांची। एचइसी कोर कैपिटल एरिया में भूमि आवंटित होने के बावजूद जिन संस्थाओं ने अब तक न तो पैसा जमा किया है और न जमीन पर कब्जा लिया है, उन्हें डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में कहा गया है कि यदि छह महीने के अंदर आवंटित जमीन का पैसा सरकारी राजकोष में जमा नहीं हुआ, तो आवंटन रद्द कर दिया जायेगा। जिन संस्थानों ने जमीन आवंटित होने के बावजूद न तो पैसा जमा किया और न जमीन पर कब्जा लिया, उनमें यूनियन बैंक आॅफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और डाक विभाग शामिल है।
बता दें कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन सभागार में ग्रेटर रांची विकास प्राधिकरण द्वारा क्रियान्वित की जानेवाली विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक में कोर कैपिटल क्षेत्र में जिन संस्थाओं को भूमि आवंटित की गयी है, उनमें वैसे संस्थानों को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया था, जिसने आवंटित भूमि पर दखल कब्जा नहीं लिया है और न जमीन के बदले में राशि ही जमा की है। बैठक में ही निर्देश दिया गया था कि ऐसे संस्थान यदि छह माह के अंदर आवंटित भूमि के एवज में सरकारी राजकोष में पैसे जमा कर दखल कब्जा नहीं लेते हैं, तो उनका आवंटन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाये।