कोडरमा। जिले के नवलशाही थाना अंतर्गत पंचगामा मोड के समीप मंगलवार की रात ऑटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से टेंपो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं तीन लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान प्रकाश मेहता ( 50 ) के रूप में हुई।
घायलों की पहचान कमलेश साव ( 60 ), बहादुर राम ( 58 ), कैलाश यादव ( 40 ) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार टेंपो में चार लोग सवार होकर महेशपुर से पुरनाडीह जा रहे थे। पचगामा मोड के समीप टेम्पो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उघटना हुई। आनन फानन में ग्रामीणों की मदद व 108 के सहयोग से कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्रकाश मेहता को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। वहीं तीन घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।