रांची। जामताड़ा में झामुमो की जीत पर ठुमके लगाने वाले कुंडहित थाना प्रभारी सुरेश दुबे के वायरल वीडियो मामले में जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने नाला एसडीपीओ मनोज कुमार को जांच का आदेश दिया है। मनोज कुमार महतो ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया अनुशासनहीनता का मामला है। हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है। बता दें कि जामताड़ा जिले के कुंडहित थाना प्रभारी सुरेश दुबे का एक वीडियो वायरल हुआ था, जो 5 जून का बताया जा रहा है। दुमका संसदीय क्षेत्र के झामुमो उम्मीदवार नलिन सोरेन का विजय जुलूस निकाला गया था। जुलूस में ही एक कार्यकर्ता थानेदार का हाथ खीचते हैं। इसके बाद थाना प्रभारी जुलूस में शामिल लोगो के साथ बेफिक्र होकर नाचने लगते है। इसी बीच किसी ने थानेदार की वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। मामला प्रकाश में आने के बाद जामताड़ा एसपी ने जांच के आदेश दे दिये। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version