अररिया। फारबिसगंज के प्लस टू स्तरीय द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस योगी भाई बहनों के द्वारा योगाभ्यास कर मनाया गया। मौके पर सर्वप्रथम योग गुरु बाबा रामदेव के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किए गए।

योग संचालन का कार्य योगाचार्य योगेंद्र यादव के नेतृत्व में शंकर राम दास, नमिता वर्मा,रविशंकर कुमार और अंबिका मेहता के द्वारा कराया गया।संचालन सुरेन्द्र मंडल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता ई. आयुष अग्रवाल ने अपने संक्षिप्त संबोधन में बताया कि आज के परिवेश में योग करना क्यों जरूरी है।

दधीचि देहदान समिति के जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल ने योग से होने वाले शारीरिक लाभ की जानकारी दी। विद्यालय प्रधान अरुण कुमार सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ इस अवसर पर योगदान दिया। योगी राजू भाई ने सबों को नैतिक एवं गुणवान बनने का संकल्प दिलाया। बहन सृष्टि शोम एवं जवाहर गुप्ता ने भजन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

योगाभ्यास में योगी अभिजीत कुमार, काशी प्रसाद साह, डॉ माधव सिंह, विजय मंडल, दिनेश मंडल, कृष्णा प्रसाद गुप्ता आदि दर्जनों भाई बहन उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में पूर्व योगाचार्य मदन मोहन मेहता की अस्वस्थता के कारण सभी उनके घर पर जाकर योग दिवस की शुभकामनाएं दी और उनके निरोगी रहने की प्रार्थना करते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version