-चुनाव नतीजों से पहले काम में जुटे पीएम मोदी
-पूर्वोत्तर में बाढ़ और देशभर में प्रचंड गर्मी की समीक्षा समेत कई मुद्दों पर की बैठक
आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजे भले ही 4 जून को आयेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी से फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने रविवार को ताबड़तोड़ सात बैठकें कर नये कार्यकाल की तैयारी भी शुरू कर दी। इन बैठकों में पीएम मोदी ने चक्रवात के हालात और हीटवेव की स्थिति समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने अगली सरकार के एक सौ दिन के एजेंडे पर भी चर्चा की। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान समाप्त होने के अगले ही दिन रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वोत्तर के राज्यों में बाढ़ और देशभर में भीषण गर्मी की स्थिति की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह भी बताया कि इन बैठकों के बाद प्रधानमंत्री ने एक सौ दिन के कार्यक्रम के एजेंडे की समीक्षा के लिए मंथन सत्र में भी भाग लिया। अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री की पहली बैठक पूर्वोत्तर में चक्रवात रेमल के बाद उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति को लेकर हुई। उन्होंने विभिन्न विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने देश में भीषण गर्मी और लू की स्थिति को लेकर हुई एक समीक्षा बैठक की भी अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री बड़े पैमाने पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की तैयारियों की समीक्षा के लिए भी एक बैठक में शामिल होनेवाले हैं। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी की ये बैठकें लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान समाप्त होने के अगले दिन हुईं। मतदान खत्म होने के बाद अधिकांश एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार फिर से सत्ता में वापसी कर सकती है। लोकसभा चुनाव शुरू होने से बहुत पहले पीएम मोदी ने नयी सरकार के लिए एक सौ दिन का एजेंडा तैयार करने के वास्ते विभिन्न सरकारी मंत्रालयों को काम सौंपा था। उन्होंने अपनी मंत्रिपरिषद से पहले एक सौ दिनों के लिए कार्यक्रमों और पहलों को प्राथमिकता देने के लिए कहा है।

बता दें कि पीएम मोदी को लेकर कहा जाता है कि वह कभी ब्रेक नहीं लेते। ऐसा देखने को भी मिला, जब लगातार डेढ़ महीने तक चले चुनावी घमासान में वह पूरी तरह से सक्रिय नजर आये। उन्होंने रोजाना अलग-अलग राज्यों में कई चुनावी रैलियां और रोड-शो किये। चुनावी अभियान के दौरान बिजी शेड्यूल के बावजूद जरूरी बैठक भी करते रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version