रांची। चाइबासा पुलिस ने टेबो थाना क्षेत्र के परैया गांव के पास नदी किनारे से 2100 किलो डोडा बरामद किया है। बरामद डोडा की बाजार कीमत 3.15 करोड़ बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि परैया गांव के पास नदी किनारे डोडा जमा कर रखा गया है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने चाकी नदी के किनारे चेंकिग अभियान चलाया। इस दौरान चाकी नदी के किनारे जंगल झाड़ियों के बीच 83 प्लास्टिक के बोरे में डोडा बरामद हुआ। रविवार को मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि डोडा को दूसरी जगह भेजने के उद्देश्य से जमा किया गया था।