पिपरवार (चतरा)। झारखंड में दूध के वाहन में शराब तस्करी का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी चतरा और राजधानी रांची के सीमावर्ती इलाके से हुई है।

प्रतिष्ठित डेयरी कंपनी के वाहन में शराब ले जा रहा था ड्राइवर
एक प्रतिष्ठित डेयरी कंपनी के दूध ढोने वाले वाहन से पुलिस पिपरवार पुलिस ने सोमवार (24 जून) की शाम को 1.05 लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद की है। वाहन चतरा से रांची की ओर आ रहा था। तभी सपही नदी पर बने झूला पुल के पास से वाहन के चालक और एक अन्य व्यक्ति को पकड़ा।

दूध के वाहन से 24 पेटी विदेशी शराब और 20 पेटी बीयर जब्त
चतरा जिले की पिपरवार पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें से विदेशी शराब और बीयर की बोतलें मिलीं। पुलिस ने बताया है कि इस वाहन से 24 पेटी विदेशी शराब और 20 पेटी बीयर की बोतलें मिलीं। बीयर की बोतलें अलग-अलग कंपनियों की हैं। इसका मूल्य 1.05 लाख रुपये बताया गया है। ये लोग चतरा से रांची की ओर जा रहे थे।

पिपरवार पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार
दूध के वाहन में शराब ले जा रहे 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक वाहन का चालक मुकेश कुमार है, जिसकी उम्र करीब 50 वर्ष है। वह राजधानी रांची के अरगोड़ा का रहने वाला है। गिरफ्तार किये गये दूसरे व्यक्ति का नाम संतोष सिंह है। वह चतरा जिले के हंटरंगज का रहने वाला है।

ड्राइवर ने माना- लंबे अरसे से कर रहा शराब की तस्करी
पुलिस ने बताया कि वाहन के चालक ने बताया है कि वह पहले भी इस तरह से शराब की तस्करी करता रहा है। उसने चतरा जिले के पिपरवार में ही शराब और बीयर एक दुकान से खरीदी थी। दुकान के एक कर्मचारी ने बताया कि ड्राइवर ने उधार में शराब खरीदी थी।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version