रांची। रांची के चौक चौराहों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा पोस्टर बैनर लगाये गये हैं। जिस पर खूब चर्चा हो रही है। हेमंत सोरेन की बढ़ी हुई दाढ़ी और बाल वाली लगी तस्वीर के साथ पोस्ट पर लिखा है… हूल जोहर… सत्यमेव जयते! वहीं एक और पोस्टर चौक-चौराहों पर लगाया गया है जिसमें हेमंत सोरेन क्लीन सेव में दिख रहे हैं और उस पर लिखा है साजिशों के खेल का हुआ अंत, आ गया अपना हेमंत।
2 दिन पहले ही जमानत पर निकले हैं हेमंत
बता दें कि 2 दिन पहले ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड हाइकोर्ट से जमानत मिलने के बाद बाहर आये हैं। 5 महीने बाद जेल से बाहर आने पर हेमंत सोरेन लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे हैं और कह रहे हैं कि मनगढ़ंत कहानी बनाकर उन्हें जेल में रखा गया था लेकिन आखिरकार सत्य की जीत हुई।