रांची। झारखंड सरकार की ओर से जेएसएससी जेइ परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है, लेकिन अब तक उनकी पोस्टिंग नहीं की गयी है। इनमें कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी पुरानी नौकरी इस नौकरी के कारण छोड़ दी, लेकिन अब यहां भी उनके हाथ कुछ नहीं लग पा रहा है। इस कारण सफल अभ्यर्थी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वह खुद को विवश महसूस कर रहे हैं। 7 मार्च 2024 को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सभी सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा। जिन लोगों की बहाली हुई है, उनकी पोस्टिंग अब तक नहीं हो पायी है।

पुरानी नौकरी छोड़ दी, नये में पोस्टिंग नहीं
सफल अभ्यर्थियों ने बताया कि 7 मार्च को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद 18 और 19 मार्च को उन्हें डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया गया। नियुक्ति पत्र की लिखी शर्तों के अनुसार अभ्यर्थियों को पिछली जॉब से त्यागपत्र का प्रमाण पत्र भी जमा करने को कहा गया था। अभ्यर्थियों ने आनन-फानन में अपनी वर्तमान नौकरी से त्यागपत्र दिया और पिछली कंपनी के शर्तों के अनुसार एक से दो महीनों का वेतन भी कंपनी को वापस करना पड़ा। इनमें कुछ का तो यह हाल है कि उनका घर चलाना भी मुश्किल हो गया है।

1256 जूनियर इंजीनियरों को दिया गया नियुक्ति
राज्य सरकार ने जेएसएससी की ओर से अनुशंसित 1256 जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति विभिन्न विभागों में की है। जल संसाधन विभाग ने 362 और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने 136 नवनियुक्त कनीय अभियंताओं का योगदान लेकर उनकी पदस्थापना कर दी है, लेकिन पथ निर्माण विभाग, नगर विकास विभाग में नियुक्त किये गये इंजीनियर परेशान हैं।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version